The Soda Pop
HTML5 Icon
HOMESchool ResultCollege ResultG.KT.E.TFacebook 1Hindi JokesSTUDY MATERIALHSSCContact

[PMAY] प्रधानमंत्री आवास योजना - ऑनलाइन फॉर्म व पूर्ण जानकारी |Awas Yojana in Hindi - Pradhan Mantri Yojana

प्रधानमंत्री आवास योजना का अप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड करें व आवेदन करने की विधि समझिए – हिन्दी में जानिए इस योजना से संबंधित पूरी जानकारी प्यारे दोस्तो – आपके लिए हमारे पास एक खुशख़बरी है, 3 नवंबर 2016 से आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदनों को शुरू कर दिया गया है | आवेदन कैसे करना है ये आपको नीचे पूरा विस्तार से बताया गया है |माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भारत में लोगों की आवास संबंधित मुश्किलों को समझते हुए एक नयी योजना का शुभारंभ किया | इस योजना का नाम प्रधान मंत्री आवास योजना रखा"

प्यारे दोस्तो – आपके लिए हमारे पास एक खुशख़बरी है, 3 नवंबर 2016 से आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदनों को शुरू कर दिया गया है | आवेदन कैसे करना है ये आपको नीचे पूरा विस्तार से बताया गया है |माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भारत में लोगों की आवास संबंधित मुश्किलों को समझते हुए एक नयी योजना का शुभारंभ किया | इस योजना का नाम प्रधान मंत्री आवास योजना रखा गया है | इस योजना को 25 जून 2015 को हरी झंडी दी गई थी| वर्ष 2015 से लेकर 2022 तक इस योजना के तहत मकानों का निर्माण किया जाएगा जो की बहुत ही सस्ती क़ीमतों पर दिए जाएँगें|
इच्छुक आवेदकों को आवेदन करने से पहले इस योजना से संबंधित सभी पहलुओं की जानकारी होनी चाहिए | इसी लिए हम इस लेख में आपको हर ज़रूरी सूचना से अवगत कराएँगे|

क्या है प्रधान मंत्री आवास योजना?

Pradhan Mantri Awas Yojana in Hindi

अपना खुद का घर होना हर किसी की ज़िंदगी का एक सपना होता है| बहुत से लोग ज़मीन व फ्लेट की बढ़ती हुई क़ीमतों की वजह से अपना मकान ले पाने में असमर्थ हैं|
आवास योजना का मकसद ऐसे लोगों को अपना घर दिलाना है| इस योजना के तहत बहुत ही जायज़ दामों पे आप अपना घर ले पाएँगे | इस परियोजना के अंतर्गत 2 करोड़ से ज़्यादा मकानों का निर्माण किया जा रहा है|पूरा निर्माण 2015 से 2022 यानी इन 7 सालों के भीतर होगा|

आवास योजना का उद्देश्य

इस मिशन का उद्देश्य 4 कार्यक्रम घटकों के माध्यम से ज़रूरतमंद परिवारों की आवासीय आवश्यकताओं को पूरा करना है –

500 श्रेणी-1 के शहरों से साथ 2011 की गणना के हिसाब से 4041 कस्बों को भी सम्मिलित किया जाएगा

प्रधान मंत्री आवास योजना को 3 चरणों में पूरा किया जाएगा | इन चार चरणों की जानकारी इस प्रकार किया जाएगा –

  1. प्रथम चरण – इस योजना का प्रथम चरण अप्रैल 2015 से मार्च 2017 तक चलेगा | इस अवधि में 100 शहरों को कवर किया जाएगा |
  2. द्वितीय चरण – दूसरा चरण अप्रैल 2017 से मार्च 2019 तक चलेगा | इस अवधि में 200 अतिरिक्त शहरों के नाम जोड़े जाएँगे
  3. तीसरा चरण -तीसरे चरण अप्रैल 2019 से मार्च 2022 तक चलेगा | इस अवधि में अन्य शहरों को जोड़ा जाएगा

नोट – हर चरण में शहरों के चुनाव से लेकर उनका निर्माण भी किया जाएगा

आइए अब जानते हैं की कौन कौन इस योजना के तहत आवेदन कर सकता है और आवेदन कैसे किया जाएगा|

प्रधान मंत्री आवास योजना की पात्रता (Eligibility)

बहुत से लोगों को अभी ये जानकारी नहीं है के आवेदन करने के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए | इसी वजह से कई लोगों के आवेदन रद्द किए जा रहे हैं| आइए जानते हैं की कौन कौन आवेदन कर सकता है –

  1. इस योजना का लाभ EWS ओर LIG श्रेणी के परिवारों को ही दिया जाएगा

EWS श्रेणी की परिभाषा

LIG श्रेणी की परिभाषा

आवेदक को अपने आप को LIG या EWS श्रेणी का प्रमाणित करने के लिए स्वप्रमाणित हलफनामा प्रस्तुत करना होगा

2. आवेदन परिवार की महिला के नाम से करना होगा

3. आवेदक की आयु 21 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए

4. अगर परिवार के किसी भी सदस्य के नाम पर पक्का मकान पहले से ही है तो वो इस योजना का लाभ नही उठा पाएगा

Awas Yojana Hindi – Online Form Filling

To Know about Online Submission of Application under PM Awas Yojana


Offical Website



YouTube Channel


counter widget